TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तालाब में अचानक मर गई सारी मछलियां किसान परेशान मोरवा ।


मोरवा/समस्तीपुर /निज संवाददाता!


ओपी हालई क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर नौ स्थित प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर के प्रांगण में अवस्थित तालाब में अचानक मछलियां उपली हुई दिखाई दी ।इसकी सूचना तालाब के किसान शंकर साहनी को ग्रामीणों द्वारा दिया गया। किसान शंकर साहनी बेतहाशा घर से दौड़कर तालाब की ओर भागे और देखते ही चिंतित हो परेशान हो गए।देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।
लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। किसी ने कोई जहरीली पदार्थ डाल दीया होगा ।जिस कारण मछली मर गई। किसान शंकर सहनी से पूछे जाने पर बताया तीन लाख से अधिक की मछली मर गई है ।50 हजार का जीरा डाला था एवं सरकारी पत्ता की राशि भी जमा की हुई था। स्थानीय मुखिया बरेलाल साहनी में इस तरह की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए मछुआरा किसान शंकर साहनी को मछुआ  विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट