संदिग्ध परिस्थितियों में युबक की मौत
मोहम्मदाबाद 16 सितंबर
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी खुर्द निवासी 24 वर्षीय मोहनलाल राजपूत पुत्र रामलड़ैते राजपूत कल शाम अपने घर पर संदिग्ध अवस्था मृत पाया गया सात भाइयों में मोहनलाल पांचवें नंबर का था मोहनलाल मजदूरी का कार्य करता था मोहनलाल एवम पत्नी वेदवती साथ साथ रहते थे
15 सितंबर को सुबह मोहनलाल अपने मित्र के साथ बाजार मुरास कन्हैया अपने कपड़े उठाने के लिए गया था शाम को 5:00 बजे वापस आया घर पर ताला पड़ा देखकर वह खेत पर पत्नी को देखने गया और वहां से चुपचाप वापस आ गया मकान का ताला तोड़कर अंदर चला गया पत्नी जब वापस आई तो उसने देखा की मोहनलाल को मृत पड़ा है संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मृत्यु हो गई थी ।पड़ोसियों ने सूचना 112 नंबर पर दी सुबह रामलडैतें ने थाने में तहरीर दी उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने सब का पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेन्द्र वर्मा सोनू राजपूत की रिपोर्ट