TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ग्राम कुढ़ार मे लगे गन्दगी के अंबार गन्दगी को लेकर ग्रामवासियों में दिखा आक्रोश



कासगंज।

जनपद के ग्राम   कुढ़ार में ग्राम प्रधान की साफ सफाई को लेकर काफी बड़ी लापरवाही नजर आईं है ग्राम मे पूर्व कई सालो में कोई भी विकास नहीं हुआ है ग्राम मे नाही नालियों एवम् सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है , निर्माण ना होने के कारण ग्राम का पानी सड़कों पर भर जाता है जिसके कारण ग्रामवासियों को आवागमन एवम् रोजमर्रा के कार्यों करने मे काफी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही  है , ग्रामवासियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि गन्दगी एवम् सड़क निर्माण के लिए ग्राम प्रधान से जब ग्रामीण बोलते है तो वह उनको कार्य को नहीं करने के बोलता है साथ ही ग्रामजनों से अभद्रता से बातचीत भी करता है एवम् ग्रामजनों ने यह भी 











जानकारी दी ग्राम में कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आता है  हम ( ग्रामजन) स्वयं से नालियों की सफाई करते है वहीं आज ग्रामवासियों ने गन्दगी को देखते हुए ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी एवम् साथ ही  ग्रामवासी ग्राम की सफाई को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ काफी आक्रोशित दिखे और ग्राम की सफाई की मांग को पूरी करने की बात कहीं।