टेलीमेडिसिन को जन जन तक पहुंचाने के लिए सीआईसी हेल्थ केयर की ट्रेंनिग दी गयी।
समस्तीपुर 03 सितम्बर । जिले के होटल कैलाश में बीते बृहस्पतिवार के दिन सीआईसी हेल्थ केयर की ट्रेंनिग दी गयी,जिसमें कंपनी के जेनरल मैनेजर श्याम कृष्ण लाभ , रीजनल मैनेजर रविशेखर सिंह, कंपनी के एच आर सुशांत सिंह और सर्वशान्त सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवको को प्रशिक्षण दिया।
बताते चलें कि स्वास्थ्य क्षेत्र को भी डिजिटल बनाने के लिए सीआईसी हैल्थकेअर बिहार में टेलीमेडिसिन प्रोग्राम लेकर आई है। माननीय मोदी जी के मेक इन इंडिया के अंतर्गत टेलीमेडिसिन को गांव के जन जन तक पहुंचाने के लिए सीआईसी एक डिजिटल प्लेटफार्म लेकर आई है, जिसपर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं मौजूद होगी। कंपनी बिहार के विभिन्न जिले जिसमे बेगूसराय , समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, अररिया, वैशाली आदि में अपना काम शुरू की है। जिसके लिए इन सभी जिलों के युवकों को ट्रेनिंग दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल कादिर