TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मारपीट में तीन घायल पुलिस ने प्रथम सूचना की दर्ज


मेरापुर फर्रुखाबाद

          थाना क्षेत्र के गांव बिरायमपुर निवासी अवधेश कुमार पाल पुत्र राधेश्याम ने गांव के ही रविंद्र सिंह पाल व उसके बेटे पुष्पेंद्र, कुलदीप, एवं उसकी पत्नी सुनीता पर गाली गलौज कर मारपीट की एन सी आर दर्ज कराई है।
जिसमें आरोप लगाया है कि अवधेश अपने भाई आदेश, विमलेश एवं पत्नी सुमन पाल के साथ खेत पर काम कर रहा था कि तभी उपरोक्त अभियुक्त गण खेत पर पहुंचे और भद्दी भद्दी गालियां देकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी जिससे अवधेश व उसकी पत्नी सुमन पाल एवं भाई आदेश के गंभीर चोटें आई हैं।
और झगड़े में सुमन की सोने की चैन भी टूट कर गिर गई।।                               

  ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट