ताजपुर कांग्रेस कार्यालय पर हूआ बिहार क्रान्ति महासम्मेलन !*
ताजपुर / समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 16 सितंबर ।
राजधानी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय ताजपुर में बिहार क्रान्ति महासम्मेलन (वर्चुअल रैली) कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एवं प्रदेश के वरिय नेताओं शक्ति सिंह गोहिल सासंद सह प्रभारी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अजय कपूर, प्रभारी सचिव अमृता धवन, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर सिंह धिरज, डॉ० अशोक कुमार, अमिता भुषन आदि नेताओं द्वारा लाईव टेलिकास्ट द्वारा संबोधित किया गया।।
महासम्मेलन में प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक के नेतृत्व में संपन्न हुआ।।
वरिष्ठ नेता कपिल देव उपाध्याय, श्याम केशरी, मोइन रजा, संजय झा, मो० ईसराफिल, संजय राय, सुरेन्द्र महतो, शैलेंद्र कुमार सोनु, कमलेश राय, बबलू कुरैशी, ओजैर राही, मो० अनवार अहमद, महफूज आलम के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भाषण सुना।। और बोले बिहार बदले सरकार के करी को आगे बढ़ाते हुए मिशन 2020 के चुनाव में लग जाने का अपिल किया गया।