TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एक पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस महा निरीक्षक से लगाई गुहार !




मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।

प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत कौवा के एक पीड़ित ग्रामीण द्वारा, गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने के आरोपी , लोदीपुर नारायण विद्यालय के एक स्थानीय शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महा निरीक्षक से गुहार लगाई गई है।
पुलिस महा निरीक्षक के निर्देशानुसार ओपी अध्यक्ष द्वारा कार्रवाई शुरू करते हुए उक्त शिक्षक को घर से फरार बताया गया है।जबकि यह शिक्षक द्वारा नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति बनाने एवं विभागीय कार्रवाई नहीं होने के विरुद्ध शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही करने की भी गुहार लगाई गई है।

समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट