TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मासूम बालक का हत्यारोपी चाचा गिरफ्तार भेजा गया जेल


मेरापुर फर्रुखाबाद। मासूम बालक ऋतिक यादव की हत्या करने वाला हत्यारोपी चाचा हरेन्र्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुखविर की सूचना पर मेरापुर थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने उपनिरीक्षक सुहेल खान , कांस्टेबल अखलेश कुमार जादौन, संजीव कुमार , विवेक कुमार  के सहयोग से घेरा बंदी कर थाने के गांव दहिलिया निवासी हत्यारोपी हरेन्र्द कुमार यादव को उनासी चौराहा से गिरफ्तार कर फतेहगढ़ न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त ने कबूल किया है कि मेरे


अविवाहित बड़े चाचा हरीश सिंह मेरे चचेरे भाई धर्मेश कुमार के पास रहने लगे थे हमें लगा कि वो अपने हिस्से की सारी जमीन धर्मेश व उसके बेटे ऋतिक के नाम कर देंगे इसी लिये मैंने  मुंह व नाक दबाकर ऋतिक की हत्या कर दी। मालूम हो कि बीती दिनांक 25 सितंबर को थाना क्षेत्र के गांव दहिलिया निवासी धर्मेश के 4 वर्षिय बेटे ऋतिक की नाक मुंह दवाकर हत्या कर दी गई थी।
बीते दिन रविवार को धर्मेश ने अपने ताऊ स्वर्गीय गिरीश चंद यादव के बेटे हरेंद्र कुमार यादव के विरुद्ध सर्वनाश करने की धमकी एवं बालक ऋतिक की हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था।।        ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट