TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मरीज के घुटने के प्रत्यारोपण का हुआ सफल ऑपरेशन


समस्तीपुर।

अब समस्तीपुर जैसे छोटे शहर में भी मरीजों के घुटने का प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन हो रहा है। मोहनपुर रोड स्थित माता चंद्रकला ट्रामा एंड डेंटल सेंटर में हड्डी एवं नस रोग सर्जन डॉ0 डीके शर्मा ने एक मरीज के घुटने के प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया। हसनपुर प्रखंड के सिरसिया गांव निवासी मो0 नईम ने बताया कि पिछले छह वर्षों से अधिक समय से उसे घुटना और ज्वाइंट में दर्द हो रहा था। समस्तीपुर में डाॅ0 शर्मा द्वारा यहां घुटने का सफल


प्रत्यारोपण किया गया। डॉ0 शर्मा ने बताया कि जब मरीज उनके पास आया था तो वह तीब्र दर्द से परेशान था। चल पाने तक की आस छोड़ चुका था। बताया कि घुटने का प्रत्यारोपण पूर्णतः सुरक्षित और कामयाब है। ऑपरेशन में डॉ0 राहुल रंजन, डॉ0 संजय कुमार समेत अन्य ऑपरेशन की सहयोगी टीम ने अहम भूमिका निभाई।



समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट