TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्रा ने चौकी प्रभारियों व उपनिरीक्षक में किया फेरबदल

फर्रुखाबाद।


व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करते हुए 4 चौकी प्रभारी व 4 उपनिरीक्षको व 2 सिपाही की तैनाती में रविवार देर शाम फेरबदल किया है पुलिस लाइन से दरोगा राजीव कुमार को आईटीआई चौकी प्रभारी, मोहम्मदाबाद कोतवाली के दरोगा अमित शर्मा को रायपुर चौकी प्रभारी,*शमशाबाद थाने के दरोगा अमित कुमार को याकूतगंज का चौकी प्रभारी गरुण वाहिनी प्रभारी दरोगा स्वदेश कुमार को मेडिकल चौकी प्रभारी, थाना जहानगंज के दरोगा प्रशांत यादव को गरूण वाहिनी की जिम्मेदारी,कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैनात दरोगा हरिओम प्रकाश त्रिपाठी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली मोहम्मादाबाद ,कमालगंज थाने के दरोगा शिशुपाल को नवाबगंज पुलिस लाइन से दरोगा राजेन्द्र कुमार को थाना कायमगंज भेजा गया वही सिपाही दिलीप कुमार को मीडिया सेल से गोपनीय कार्यालय, सिपाही सहदेव को मऊदरवाजा से थाना कम्पिल भेजा गया है