बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल
मेंरापुर फर्रुखाबाद । अज्ञात बोलेरो की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक राहुल कुमार राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद ले गये।
जहां से उसे रेफर कर दिया गया।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पुनपालपुर निवासी नवाब सिंह का 26 वर्षीय बेटा राहुल संकिसा तिराहा से डिस्कवर बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहा था जैसे ही वह अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुंचा ही था कि तभी मोहम्दाबाद की तरफ से संकिसा की तरफ जा रही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राहुल उछलकर बोलेरो के पहिए के नीचे आ गया बोलोरो राहुल के कमर के ऊपर से गुजर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बोलेरो भोगांव की तरफ चली गई। घायल राहुल को आनन-फानन में परिजन सीएचसी मोहम्मदाबाद ले गए जहां से उसे रेफर कर दिया गया। सूचना पर डायल 112 के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट