जन्म दिन की दावत में जा रहे पिता एवम पुत्री बुलेरो पलटने से घायल
मोहम्मदाबाद 24 दिसम्बर । प्राप्त समाचार के अनुसार बीती रात लगभग 8 बजे ग्राम धंसुआ फतेहगढ़ निबासी जितेंद्र पुत्र महेश उम्र 35 वर्ष एवम उनकी 10 बर्षीय पुत्री शिवानी अपने रिश्तेदार के घर ग्राम सीगनपुर खिरिया थाना मेरापुर अपनी बुलेरो से जा रहे थे
![]() |
बहादुर नगला क्रासिंग के पास बुलेरो पलट गई एवम पिता और पुत्री दब गए और घायल हो गए ।
गाड़ी पलटने की आवाज से ग्रामीण भाग कर पहुचे एवम दोनों को निकाल कर 108 गाड़ी से सी एच सी मोहम्मदाबाद भेजा जहाँ से उन्हें लोहिया भेज दिया गया
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट