TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी ने फाइलेरिया दवा के अभियान का किया शुभारंभ, फाइलेरिया की अल्बेंडाजोल टेबलेट वितरित की

 फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव याकूतगंज नगला पजावा स्थित कन्या जूनियर विद्यालय में एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान के तहत कार्यक्रम को आयोजित किया गया।



जिसमें जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व सीएमओ डॉ.वंदना सिंह ने सबसे पहले फाइलेरिया की खुराक अल्बेंडाजोल टेबलेट खुद खाई, इसके बाद दवा का वितरण शुरू किया गया।

यहां मौजूद छात्राओं ने लोगों को दवा की खुराक खिलाकर जिला फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। यह अभियान 8 जनवरी2020 तक चलाया जाएगा। जिले में करीब 20 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 1977 टीमें लगाईं हैं। जो घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को अपने सामने ही लोगों को खुराक खिलाने के निर्देश दिए।यहाँ पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने एक बारह साल की बालिका विसन देवी को फाइलेरिया की दवा खिला कर अभियान का शुभारंभ किया। यहां पर 32 लोगों ने दवा का सेवन किया।

सीएमओ डॉ वंदना ने बताया कि अधिक बीमार, गर्भवती व दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को दवा नहीं खिलाई जाएगी। इस दौरान एसीएमओ डॉ.दलवीर सिंह, नरजीत कटियार आदि मौजूद रहे।

 तहसील सभागार में एसडीएम सुनील कुमार ने सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. अनुराग वर्मा के साथ खुद भी फाइलेरिया की खुराक लेकर अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए 231 टीमें घर घर जाएंगी। बैठक में बीडीओ, यूनीसेफ के डीएमसी राजीव कुमार, बीसीपीएम विनय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट