TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शातिर लुटेरे गिरफ्तार बाइक व तमंचा बरामद भेजे गए जेल

फर्रुखाबाद।  जिले की पुलिस ने हिमांशु की लूट की घटना का खुलासा कर लूटी गई बाइक सहित दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। 


नवाबगंज थाना अध्यक्ष  पूनम जादोन ने इसी थाना क्षेत्र के ग्राम घुमइया रसूलपुर निवासी गोपाल राजपूत पुत्र रामदास एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम उस्मानपुर निवासी रिंकू राजपूत पुत्र रामदास को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को घटना के बारे में जानकारी दी। थाना नवाबगंज पुलिस ने लुटेरे रिंकू व गोपाल को थाना क्षेत्र के ग्राम कनासी ईट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया है उनके पास 12 बोर तमंचा कारतूस व लूटी गई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक नंबर यूपी 70/ 80 331 बरामद की गई। लुटेरों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने 3 दिसंबर को वीरपुर पेट्रोल पंप अचरा मार्ग पर डंडे के बल पर बाइक सवार को रोक लिया था और असलाह से भयभीत कर मोटरसाइकिल लूट व पर्स लूटा था। लूट की घटना में ग्राम रसूलपुर निवासी रजनेश उर्फ उर्फ गब्बरर पुत्र जबर सिंह उर्फ अमर सिंह ग्राम उस्मानपुर निवासी नीलेश राजपूत पुत्र ओमप्रकार तथा थाना जहानगंज के ग्राम नंदगांव निवासी राजवीर राजपूत पुत्र लालसहाय शामिल थे। एसपी ने गुड वर्क करने वाली टीम को बधाई दी। मालूम हो कि थाना नवाबगंज के ग्राम पिपरा भोजी निवासी हिमांशु 3 दिसंबर को नवाबगंज से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे तभी उनकी बाइक आदि सामान लूटा गया था।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट