बंद पड़े मकान से ताले काटकर लाखों की चोरी पुलिस बोली तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
मेरापुर फर्रुखाबाद । बुधवार की रात बंद पड़े एक मकान से अज्ञात चोर ताले काटकर नगदी सहित लाखों का सामान चुरा ले गए।
थाना क्षेत्र के गांव बरखिरिया निवासी बृजनंदन यादव पुत्र ताले सिंह के घर से ताले काटकर अज्ञात चोर नगदी सहित लाखों का सामान चुरा ले गए।
बृजनंदन सिंह गांव में ही बने अपने पुराने मकान में मंगलवार की रात रोज की तरह परिजनों के साथ सोए हुए थे।
बुधवार सुबह 4:00 बजे बृजनंदन सिंह जब गांव के बाहर बने अपने नए मकान पर पहुंचे तो वहां देखा कि मेन गेट का ताला कटा हुआ था जब वह मकान के अंदर प्रवेश हुए तो उनके दो कमरों के गेट के भी ताले कटे थे और बड़े बॉक्स के भी ताले टूटे थे और अस्त व्यस्त कपड़े पड़े थे बड़े बॉक्स में रखे तीन सूटकेस गायब देखकर वह दंग रह गए और शोर-शराबा करने लगे शोर-शराबा सुनकर गांव के काफी लोग मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों द्वारा गायब हुए सूटकेसों की खोजबीन की गई
तो गांव के ही रामरतन के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में तीनों सूटकेस टूटे पड़े थे और उसमें रखे कपड़े इधर उधर पड़े थे पर्स खाली थे।
बृजनंदन ने बताया कि एक सूटकेस में एक लाख रुपए और दूसरे सूटकेस में सोने की जंजीर ,झाले ,झुमकी एवं चांदी की पायल व तोड़िया और तीसरे सूटकेस में कपड़े रखे थे। जो उपरोक्त नकदी व जेवरात अज्ञात चोर चुरा ले गए। अज्ञात चोर खाली सूटकेस और पर्स एवं कपड़े राम रतन के खेत में ही छोड़ गए।
तब उन्होंने बुधवार सुबह डायल 112 को सूचना दी सूचना पर डायल 112 व थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि अभी प्रार्थना पत्र नहीं मिला है प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट