10 मिनट में पैरों से हटाएं टैनिंग
हम अपने बालों (Hair) और चेहरे (Face) की तो देखभाल करते हैं लेकिन कई बार अपने पैरों को नजरअंदाज कर देते हैं. दरअसल यह समझना जरूरी है कि पैरों की खूबसूरती भी मायने रखती है. पैरों की देखभाल के लिए उन्हें खास केयर (Care) की जरूरत पड़ती है. फटी एडियां, रूखी त्वचा और धूप की वजह से हुई टैनिंग (Tanning) को हटाना इतना आसान नहीं होता और इसके लिए पैरों को पेडिक्योर (Pedicure) की जरूरत पड़ती है. पैरों की स्किन (Skin) हमारे शरीर की बाकी स्किन से अलग होती है और इनसे टैनिंग को हटाना भी आसान काम नहीं होता. इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए यहां कुछ स्टेप दिए गए हैं जिनकी मदद से आप बहुत कम समय में अपने पैरों की टैनिंग को घर पर ही हटा सकती हैं और इन्हें खूबसूरत बना सकती हैं.