भेड़ों के बाड़े में घुसकर जंगली कुत्तों ने 45 भेड़ों को उतारा मौत के घाट
नवाबगंज फर्रुखाबाद । भेड़ों के बाड़े में घुसकर जंगली कुत्तों ने पांच लाख की भेड़ें ढेर कर दीं। 45 भेड़ों की मौत से पशुपालक बदहवाश हो गया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बलोखर निवासी गुरबख्श पुत्र बैजनाथ पाल भेड़ पालन कर अपनी गुजर-बसर करते हैं। गांव के बाहर उन्होंने बाड़ा बना रखा है।
यहीं एक बाड़े में अपनी भेड़ों को दिन में चराने के बाद शाम को बंद कर अपने घर गांव में चले आते हैं। बीती रात वह भेड़ों को बंद करके घर चले आए। रात में जंगली कुत्तों ने दीवार फांद कर उन्होंने भेड़ों पर हमला कर दिया, जिससे उनकी 45 भेड़ों मौत हो गई। सुबह जब वह बाड़े में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने गांव वालों को सूचना दी। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल क्षेत्र के पशु चिकित्सक को सूचना दे दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट