जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुन सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश
कायमगंज फर्रुखाबाद। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कायमगंज का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुन सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।
आमजनमानस को तहसील दिवस में न्याय दिलाने निकले जिलाधिकारी मानवेन्द्र मानवेन्द्र सिंह सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कायमगंज तहसील पहुंचे। जहां उन्होने तहसील दिवस में आये फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को गहनता से सुन सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवस में आये फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए,जिससे कोई फरियादी तहसील दिवस में निराशाजनक वापस न जा पाये एंव फरियादियों की शिकायतों के समाधान में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। निस्तारण अधिकार क्षेत्र में न होने पर शिकायत कर्ता को सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि शिकायत कर्ता बार-बार शिकायत न करें और शिकायतों की संख्या में कमी लाई जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट