TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बजट के एलान के बाद महंगे होंगे मोबाइल फोन

 


केंद्र सरकार मोबाइल के मदर बोर्ड, कैमरा माड्यूल, कनेक्टर्स, लीथियम बैटरी बनाने में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स और बैटरी पैक पर एक अप्रैल से 2.5 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने जा रही है.




आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार मोबाइल फोन और चार्जर के लिए विदेश से मंगाए जा रहे पार्ट्स पर आयात शुल्क बढ़ाने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश करते समय इसकी घोषणा की. सरकार ने मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स समेत 400 आइटम पर दी जा रही आयात शुल्क की समीक्षा करने का फैसला किया है.