नाती को उतारा प्रधानी चुनाव मैदान में तो दबंगों ने मारी गोली , घायल
मेरापुर फर्रुखाबाद। प्रधानी चुनाव की रंजिश में युवक लंकुश यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
थाना मेरापुर के ग्राम उनासी निवासी रामविलास का 30 वर्षीय पुत्र लंकुश बीती रात 8 बजे बाइक से दावत खाने जा रहा था। जब वह गांव के भट्टे के पास से गुजर रहा था उसी समय 3 लोगों ने लंकुश को घेर लिया और पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल लंकुश को उनके भाई धनपाल एवं भतीजा कौशलेंद्र थाने ले गए घायल को सीएचसी मोहम्मदाबाद के बाद लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट