TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विराट कोहली से जब पूछा गया

 

जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह टीम इंडिया को चीयर करते हुए बच्चे का डायपर बदल सकते हैं. जानिए कप्तान ने क्या जवाब दिया

विराट कोहली हाल में ही पिता बने हैं. अनुष्का और विराट के घर बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम वामिका रखा गया है. अब विराट कोहली के ऊपर पिता की जिम्मेदारी भी आ गई है. भारत इंग्लैंड सीरीज से पहले जब विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो उनसे पत्रकारों ने एक दिलचस्प सवाल पूछा. पत्रकारों ने उनसे बच्चे के डायपर बदलने पर सवाल किया. इस पर विराट ने कहा कि अभी तक वह बच्चे के डायपर बदलने की कला में महारत हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, उससे संतुष्ट हैं.