TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मुकेश हत्याकाण्ड के तीनों आरोपी गिरफ्तार

मेरापुर फर्रुखाबाद । मुकेश  हत्याकांड में वांछित चल रहे तीन हत्यारोपियों को मेरापुर थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया।

थाने के गांव हथौडा़ निवासी मुकेश जाटव की शराब पिलाकर पीट पीट कर 29 जनवरी की शाम हत्या कर दी गई थी।

मुकेश को सेंट्रो कार से आरोपी अचरा चौराहा पर शराब पिलाने के लिये ले गये थे। वापस घर जाते समय गांव जरहरी के पास रास्ते में आरोपियों ने मुकेश की पीट पीट कर हत्या कर दी थी और आरोपियों ने ही कार से मुकेश का शव घर पंहुचाया था।


जिसमें मुकेश के छोटे भाई रविंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने गांव के ही देशराज पुत्र सुखराम, कश्मीर पुत्र लालमन ,निर्वेश पुत्र जवाहरलाल के विरुद्ध धारा 302 एवं 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। भागने की फिराक में अचरा चौराहा पर खड़े उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे देशराज, कश्मीर एवं निर्वेश को मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया।

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट