TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फर्रुखाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी : 13 किलो अफीम सहित शातिर तस्कर दबोचा

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद पुलिस के हाथों बड़ी कायमाबी लगी है। पुलिस ने 13 किलो अफीम सहित अन्तरराज्यीय तस्कर दिनेश कुमार राजपूत को धर-दबोचने में कामयाबी हासिल की है। कप्तान अशोक कुमार मीणा ने गिरफ्तार करने वाली टीम को शाबासी दी। पत्रकार वार्ता में उन्होंने मीडिया को पुलिस के गुडवर्क की जानकारी दी।

यूपी के कई जिलों में जहरीली शराब से लोगों की जानें जा रही है। इसी के मद्देनजर कप्तान अशोक कुमार मीणा ने बीते कुछ दिनों से नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चला रखा है। इसी के तहत अवैध शराब बनाने वालों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। मंगलवार को पुलिस के हाथों अन्तरराज्यीय अफीम माफिया दिनेश कुमार राजपूत के रूप में बड़ी कामयाबी लगी।

मुखबिर की सूचना पर फर्रुखाबाद कोतवाल वेदप्रकाश पांडेय, उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम, उपनिरीक्षक बलराम भाटी, हेड कांस्टेबिल नवनीत कुमार, कांस्टेबिल अर्जुन सिंह, विश्वेन्द्र प्रताप, सोहित कसाना, विवेक, अर्जुन तरुण कुमार की टीम ने 13 किलो नजायज अफीम सहित दिनेश कुमार राजपूत (29) पुत्र नेमचन्द्र राजपूत निवासी ग्राम रमपुरा थाना शाही जनपद बरेली को मंगलवार प्रात: साढ़े सात बजे चांदपुर जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्त दिनेश ने बताया कि वह ट्रक संख्या यूपी 22 टी-1556 से लगभग 13 किलोग्राम अफीम लेकर बरेली जा रहा था। यह नाजायज अफीम की खेप उससे डालचंद्र उर्फ मनोज पुत्र स्व.हरप्रसाद निवासी मोहल्ला घोड़ानाली, संजयनगर, थाना लालकुआं जिला नैनीताल, उत्तराखण्ड तथा भगवानदास पुत्र लालजी राजपूत निवासी ग्राम पस्तौर, थाना विसारतगंज, जिला बरेली ने झारखंड के जिला रांची से मंगवायी थी। दिनेश ने बताया कि यह दोनों लोग अफीम की सप्लाई का काम करते हैं। इस अफीम की खेप को यह दोनों लोग चंडीगढ़, पंजाब व अन्य राज्यों में महंगे दामों में सप्लाई करते हैं।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तस्कर द्वारा जो दो अन्य नाम बताये गये हैं, उनको दूसरे जिलों की पुलिस की सहायता से गिरफ्तार करने का प्रयास किया जायेगा। एसपी ने एक बार फिर जिले की आवाम से होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील की है। उन्होंने कहा है आपके आस-पास कोई भी व्यक्ति अवैध कारोबार में लिप्त है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। उन्होंने होली के पर्व पर शराब का सेवन न करने की भी अपील की है। साथ ही कहा है पंचायत चुनाव में अगर कोई प्रत्याशी शराब बांटते हुए मिला तो उसके विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एसपी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राजवीर सिंह सहित तस्कर को धर दबोचने वाली पूरी टीम मौजूद थी।

ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट