TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना

 फर्रुखाबाद -मोहम्मदाबाद

 आज रात चोरों ने ग्राम अभय पुर में तीन घरों को बनाया निशाना----

आज रात मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अभयपुर में रिटायर शिक्षक लक्ष्मी नारायण यादव के यहां चोरों ने एक लाख 55 हजार नगद और जेवर लगभग दस बारह लाख रुपए का किया हाथ साफ ।




लक्ष्मी नारायन के चोट लग जाने के कारण वो अपने बेटे राजीव के पास फर्रुखाबाद में थे राजीव ने बताया कि घर पर हमारी मम्मी अकेली थी और नए वाले मकान में सो गई थी और पुराने वाले मकान में कमरों में ताले लगे थे और बड़े फाटक का भी ताला बाहर से लगा हुआ था चोरों ने बड़े फाठक का ताला गुंडों को काट के अंदर वाले दो कमरों के ताले तोड़ के इस घटना को अंजाम दिया  गांव के दलवीर सिंह यादव और दूसरे बाबा सिंह के घर पर चोरों ने धावा बोला लेकिन वहां पर कामयाबी नहीं मिल सकी किसी कारण चोरों ने चैल पैहल सुनी और वे बाबा की छत से कूद कर भाग गए राजीव ने बताया कि



अपनी छोटी बहन मधुबाला की शादी करने वाले थे लेकिन तब तक आज रात चोरों ने घर को निशाना बना दिया जैसे ही सूचना पुलिस को मिली वैसे  ही मौके पर ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य मौके पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे  सूचना मिलते ही मोहम्मदाबाद थाना अध्यक्ष को दी गई वह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा

-------------------------

व्यरो रिपोर्ट बसारत खांन