TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक चालक हुआ घायल , कार चालक फरार

शमसाबाद फर्रुखाबाद। शमसाबाद के गांव हजियांपुर में कायमगंज फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक सुरजीत निवासी पट्टीया पोस्ट अमिलैया आशानंद घायल हो गया। सुरजीत बाइक से कायमगंज जा रहा था। कायमगंज की ओर से तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घायल को तड़पता छोड़कर कार चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना डायल 112 और एंबुलेंस को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घटनास्थल पहुंचकर लगे जाम को खुलवाया और एंबुलेंस की मदद से घायल सुजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद भिजवाया।

वही कायमगंज फैजाबाद मार्ग पर वही दो बाइकों में भिड़ंत दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घायल

शमसाबाद-फैजबाग-कायमगंज मार्ग पर दो बाइको में हुई भिड़ंत में दोनों बाइक चालक सहित चार लोग घायल हो गये। घायलों को 108 से सीएचसी कायमगंज भेजा गया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदन नगला निवासी जितेंद्र कुमार और प्रशांत बाइक से कायमगंज से बापस आ रहे थे। कायमगंज की तरफ से लालू निवासी करनपुर अल्लापुर कोतवाली कायमगंज मकरंद सिंह के साथ फैजबाग़ आ रहे थे। धमधमा चौराहा पर आमने-सामने दोनों बाइकें भिड़ गयीं, जिसमें चारों लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से कायमगंज भेजा। 

ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट