महासंघ जनपद कासगंज की बैठक प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत की अध्यक्षता में नगर पंचायत शिड पुरा में हुई संपन्न
कासगंज । स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ जनपद कासगंज की बैठक प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत की अध्यक्षता में नगर पंचायत शिड पुरा में संपन्न हुई
जिसमें महासंघ की कमेटी का विस्तार तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुल कमल सिंह यादव को माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत ने कहा स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ 50 वर्ष पुराना महासंघ है महासंघ के माध्यम से शासन स्तर से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होता रहता है महा संघ सदैव कर्मचारियों के संघर्ष के लिए संघर्षरत है कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर के शासन स्तर पर कार्रवाई जारी है शासन ने बहुत सारी समस्याओं का समाधान कर दिया है किंतु फिर भी कुछ समस्याएं लंबित हैं जिसके लिए महासंघ द्वारा शासन को पत्र भेजा जा चुका शीघ्र ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शासन से हो जाएगा कर्मचारियों को संगठित रहने की आवश्यकता है संगठन में ही एकता का बल है हमें एकता की जंजीर में बंद कर भेदभाव की आपसी भावना को बुलाकर संगठन के प्रति कार्य करना होगा
ब्यूरो रिपोर्ट श्रीनिवास राजपूत