TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सड़क दुर्घटना में घायल हुए रंजन की उपचार के दौरान सेफैई में मौत

मेरापुर फर्रुखाबाद । दुर्घटना में घायल हुए रंजन राजपूत की सेफैई में उपचार के दौरान मौत हो गई।जिससे परिवार में कोहराम मच गया। 

रंजन थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव पुनपालपुर निवासी ओमकार का 17 वर्षिय पुत्र था। 


मालुम हो कि विगत 27 फरवरी की रात करीब 8:30 बजे रंजन गांव के ही दोस्त पुरुषोत्तम राजपूत एवं टीटू राजपूत के साथ बाइक पर सवार होकर पांचालघाट फर्रुखाबाद गंगा स्नान करने जा रहे था

जब बाइक मोहम्मदाबाद से संकिसा मार्ग पर थाना मेरापुर के ग्राम हमीरखेडा़ के सामने से गुजर रही थी तभी आज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पुरुषोत्तम और टीटू की मौत हो गई थी और रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल रंजन को लोहिया से परिजन सिटी अस्पताल ले गये थे।जहां सेफैई के लिये रंजन को रिफर किया गया था। बुधवार को रंजन की सेफैई में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर देर रात तक घर पंहुचें।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट