TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मेरापुर थाना अध्यक्ष ने रिक्रूट आरक्षिओं के साथ किया फ्लैग मार्च

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना अध्यक्ष धर्वेन्र्द कुमार ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों व हल्का इंचार्जों के साथ थाना क्षेत्र के संकिसा , नगला नानकार, पुनपालपुर ,बरखिरिया, बिजौरी , नौली आदि ग्रामों में फ्लैगमार्च किया।

थाना अध्यक्ष ने उपरोक्त ग्रामों में  होली के स्थानों का जायजा लिया। 

उन्होंने होली के समीप रखे छप्पर, झोपडियों को तत्काल हटाये जाने के लिये ग्रामीणों को निर्देशित किया।

ताकि होलिका दहन के समय किसी का कोई भी नुकसान न हो सके।

और ग्रामीणों को भलीभांति समझाया कि होली का त्योहार शांति पूर्ण मनाये शराब नहीं पियें और दंगा फसाद नहीं करें यदि शांति व्यवस्था को भंग किया गया तो उसके खिलाफ शक्त से शक्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान सुहेल खान, श्यामबाबू, सुनील कुमार सिसोदिया,नरसिंह आदि उपनिरीक्षकों के साथ चीता मोबाइल के आरक्षी संजीव कुमार व अंकुश कुमार एवं महिला आरक्षी, और रिक्रूट आरक्षी मौजूद रहे।