TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मारपीट कर युवक को किया घायल आरोपी गिरफ्तार

मेरापुर फर्रुखाबाद। मारपीट कर युवक शिवराम को बुरी तरह घायल कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रूपनगर निवासी शिवराम सिंह पुत्र सत्यराम ने जनपद कन्नौज थाना इंद्रगढ़ ग्राम हरेईपुर निवासी मोहित पुत्र शिवनाथ सिंह के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई है
   रिपोर्ट के मुताबिक मोहित ने  शराब के नशे में शिवराम को लाठी-डंडों से जमकर पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।शोर शराबा सुनकर मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने बाद में बीच बचाओ कर दिया। पुलिस ने एन सी आर दर्ज कर  घायल हुए शिवराम को उपचार के लिए सी एच सी मोहम्मदाबाद भेज दिया।

 वहीं पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट