TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जमीनी विवाद में हुई आगजनी और फायरिंग कर लाठी डंडो से घायल करने के मामले में 18 नाम दज

मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना मेरापुर ग्राम प्रहलादपुर  निवासी शेर सिंह यादव पुत्र स्व.सरनाम सिंह  ने गांव के ही रामलडैते यादव पुत्र स्वर्गीय झब्बू सिंह , रंजीत पुत्र स्वर्गीय झब्बू सिंह, विकेंद्र सिंह पुत्र रन सिंह, सनोज कुमार पुत्र बाबूराम, अमीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह, शिशुपेंद्र पुत्र रामलड़ैते, पुष्पेंद्र पुत्र रामलड़ैते, अजीत उर्फ नन्हे पुत्र रनवीर सिंह, सुशील उर्फ गंगू पुत्र रनवीर सिंह, शीलेश कुमार पुत्र अमीर सिंह, आदित्य कुमार पुत्र अमीर सिंह, शरद उर्फ़ अनील पुत्र अमीर सिंह, समर पाल उर्फ अतुल पुत्र रामसहोदर, मौला पुत्र रामसहोदर, नेमा पत्नी शिशुपेंद्र, अरुणा पत्नी पुष्पेंद्र, राजेश्वरी पत्नी रामसहोदर, रिंकी पत्नी शिकेंद्र पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है।

रिपोर्ट के अनुसार शेर सिंह का रामलडैते आदि से पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। 

बीते दिन मंगलवार को 10 से ग्यारह बजे के बीच शेर सिंह की जमीन में खड़े वृक्षों के नीचे उपरोक्त रामलडैते आदि जानवरों के लिये खूंटे गाड़ कर जानवर बांध रहे थे इसी को लेकर शेरसिंह के भाई रामअनोखे ने विरोध किया।

तो इसी बात को लेकर रामलड़ैते, रंजीत, विकेंद्र ,सनोज, अमीर सिंह, शिशुपेंद्र , पुष्पेंद्र तमंचा, रायफल, बंदूक से लैस होकर आए और हम लोगों को जान से मार देने की नियत से कई राउंड फायर किए। 

हम लोगों ने जमीन पर गिर कर एवं फसलों में छुप कर अपनी अपनी जान बचाई। 

ठीक इसी समय अजीत, सुशील, शीलेश, आदित्य कुमार, अनील, समर पाल, मौला हाथों में लाठी, डंडा, सरिया, टकोरा लेकर मौके पर पहुंचे और हम लोगों पर हमला कर दिया


और नेमा ,अरुणा ,राजेश्वरी ,रिंकी ने भी सरिया ,हसिया, चाकू, से हमला किया। 

हमले में शेर सिंह के भाई राम अनोखे का बाया हाथ टूट गया और दूसरे भाई राम रक्षक के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं एवं शेर सिंह के बेटे कुंवर पाल, अवधेश कुमार, एवं दिव्यांग पुत्र मुकेश कुमार के सिर एवं बाए हाथ में फैक्चर हो गया है। 

अभियुक्त अभी तक यहीं नहीं रूके शेरसिंह के घर में घुस गये और तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी।

थाना अध्यक्ष धर्वेन्र्द कुमार ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण की जांच दरोगा दिलीप कुमार कंचन को सौंपी गई है। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी किए जाने का प्रयास कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट