TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

व्यापारियों को लूट कर पुलिस हो गयी करोड़पतिः 24 से बाजार खुलवाने की मांग

फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) । व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान ने पुलिसिया उत्पीड़न पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए खाकी की पोल खोली है। श्री खान ने सोशल मीडिया पर शहर कोतवाल को संबोधित मैसेज सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल वायरल किया है।

मैसेज में श्री खान ने कहा है कि आदरणीय पांडेय जी इस लाक लाकडाउन का आंशिक नाम देकर जिस तरह से व्यापारियों को लूटा गया ऐसा कभी नहीं हुआ था। निश्चित रूप से इस बार व्यापार मंडल को अपनी ताकत का एहसास कराना बहुत ही जरूरी है।


कब होगा?


जब पूरे प्रदेश का व्यापारी एक जुट होकर आदरणीय भैया मुकुंद मिश्रा जी के नेतृत्व में खड़ा हो कर सबक सिखाने के लिए कटिबद्ध हो। एक वर्ष से व्यापारी पुलिस द्वारा लूटा गया है आज पुलिस पूरे प्रदेश में पुलिस करोड़पति हो गई केवल व्यापारियों को लूट लूट कर। आज व्यापारी अपना एक नम्बर का व्यापार भी चोर बनकर करने पर मजबूर है कोई सुनने वाला नही है।


भ्र्ष्टाचार चरम पर है बिना रिश्वत कोई कुछ करने को तैयार नही है व्यापारी इनकम टैक्स जीएसटी तथा अन्य टैक्स देने के बाद भी चोर बना है।

श्री खान ने कहा है कि व्यापारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और लूटमार से अब व्यापारी बिल्कुल त्रस्त है। पुलिस व्यापारियों के साथ चोरो जैसा सलूक कर रही है व्यापारी को दुकान से उठाकर पांच पांच घंटे चौकी ,थाने,व कोतवाली में बैठाना बहुत गलत है।

व्यापारियों की ये दशा अब बर्दाश्त से बाहर है ये समय व्यापार मंडल का सड़को पर उतरने का ही है। युवा व्यापार मण्डल ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अब किसी भी व्यापारी का यदि शासन द्वारा दिये गए वक्त अनुसार घर लौटते वक्त चालान काटा गया तो पुलिस से मोर्चे के लिए तैयार है।


डीएम से मांग


उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से जिलाधिकारी को पत्र भेज कर 24 मई से बाजार खुलवाने की मांग की है। डीएम से अपेक्षा की गई की 24 मई को किराना दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने का आदेश प्रदान करें। इसके अलावा सभी बाजार 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने खुलवाने की कृपा करें।

प्रार्थना पत्र पर नगर अध्यक्ष हाजी इखलाक खान जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ जिला महामंत्री प्रमोद गुप्ता अशोक कनौजिया का नाम लिखा है।

कायमगंज के नगर अध्यक्ष एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता  व कमालगंज नगर अध्यक्ष ध्रुवप्नकाश मिश्रा कहा है कि व्यापारी भाइयों आप सबको मालूम है वर्तमान समय में कोरोना वायरस अपना पूरा जाल फैलाए हुए हैं। इससे बचने के लिए सभी दुकानदार भाइयों से पुनः अपील करते हैं कि अपनी दुकान के सामने पेंट से 3 फुट की दूरी पर गोला अवश्य बनवा लें। जितने गोले हैं उससे ज्यादा ग्राहक न खड़े हो दुकान पर भीड़ न लगने दें।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था करते हुए ही दुकान खोलें। निश्चित समय पर अपनी दुकान अवश्य बंद कर दें वही दुकानदार भाई दुकान खोलने जिनको दुकान खोलने की छूट है। मुख्यमंत्री से हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने अन्य व्यापारी भाइयों के लिए भी दुकान खोलने की मांग रखी है आशा है शीघ्र ही नई गाइडलाइन में उनको भी छूट मिल सकती है हमारा संगठन इसके लिए पूरा प्रयासरत है।