TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बिना मास्क पहने हुए व बेवजह घूमने वाले लोगो पर सख्ती से की गई कार्यवाही

 जिला धार मध्य प्रदेश। धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र में भैसोला चौपाटी  चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर गरिमा शाक्य प्रधान आरक्षक दीप चंदेल व चौकी के समस्त स्टाफ सहित बेवजह घुमने वाले व बिना मास्क पहने हुए लोगो पर कड़ी कार्यवाही की गई। 





कार्यवाही के साथ-साथ लोगो चालान भी काटे गए।साथ ही लोगो को हिदायत भी दी गई कि इस महामारी में बेवजह घर से बाहर न निकले व अपने घरों में ही रहे ताकि इस बीमारी से खुद भी बचे व परिवार को भी बचाये।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनी राजपूत