अखबार सप्लायर रामचंद्र यादव का बीमारी के चलते निधन
फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद- अखबार सप्लायर रामचंद्र यादव का निधन ।
थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम टिलियां निवासी रामचंद्र यादव का आज सुबह 8.30 बजे अस्पताल ले जाते समय निधनं हो गया बताया जाता है कि रामचंद्र यादव काफ़ी समय से डाईविटीज के मरीज थे लेकिन दवाई के वल पर चल रहे थे ।
लोगों का कहना है कि रामचंद्र यादव मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांवों में लोगों को घर -घर जाकर अखबार पढ़ाया करते थे जो कि आज हमारे बीच नहीं रहे है जैसे ही क्षेत्र के लोगों को जानकारी मिली तो लोगों के चेहरों पर मायुसी क्षाई हुई नजर आ रही थी लोगों का मानना है कि रामचंद्र एक अच्छे अखबार सप्लायर क्षेत्र माने जाते थे।
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन