TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

युवक ने लगाई फांसी मौत परिजनों में मचा कोहराम

मेरापुर फर्रुखाबाद। युवक नीलेश कुमार यादव उर्फ चिरौंजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे परिवार में कोहराम मच गया। 

युवक नीलेश कुमार यादव मेरापुर थाना के गांव उनासी निवासी हाकिम सिंह यादव का 28 वर्षीय विवाहित पुत्र था। 


युवक नीलेश कुमार ने अपने दो मंजिल वाले कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

पत्नी करीब सुबह 9:00 बजे खाना लेकर दो मंजिल वाले कमरे में पहुंची तो नीलेश का शव छत के कुंडे में रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव लटका देख कर पत्नी रोने चिल्लाने लगी। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया। 


सूचना पर  थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव के पंचायत नामे की कारवाई की। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार कर दिया।

 और शव का परिजनों ने अपने खेत में ही दाह संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया  कि नीलेश का काफी दिनों से दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। जिसका इलाज चल रहा था। इसी कारण उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि शव के पंचनामे की कार्रवाई की गई है लेकिन परिजनों और गांव वालों ने लिखकर दे दिया है कि हम लोग शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट