पिकअप चालक ने दो बाइकों में मारी टक्कर
मेरापुर फर्रुखाबाद । एक ही पिकअप चालक ने अलग -अलग दो बाइकों में टक्कर मार कर चार लोगों को घायल कर दिया।
थाना नबावगंज ग्राम पहाड़पुर मिलकिया निवासी संजय शर्मा पुत्र ह्रदयराम अपने बेटे रिषभ के साथ बाइक व्दारा थाना मेरापुर के गांव भटहा निवासी एक झोलाछाप से दवा लेने जा रहे थे जब वह गांव कोला के पास से गुजर रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रही एच आर 55 यु 7375 की पिकअप चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाप बेटा घायल हो गये।
जनपद एटा थाना जसरथपुर निवासी ग्रीश चन्र्द पुत्र जगदीश सिंह बाइक से अपने बीबी बच्चों के साथ नबावगंज थाना क्षेत्र के गांव मिलकिया जा रहा था। जब वह थाना मेरापुर से पांच सौ मीटर की दूरी पर अचरा की ओर पंहुचा तो टक्कर मारकर तेज गति से आ रही उपरोक्त पिक अप चालक ने बाइक में कट मार दिया। जिससे बाइक चालक ग्रीश चन्र्द की टांग टूट गई और उसकी बच्ची घायल हो गई।
पुलिस अपने वाहन से घायलों को उपचार के लिये अस्पताल ले गई। पिकअप चालक पिकअप को घटना स्थल पर छोड़ कर भाग गया। पिकअप को पुलिस थाने ले गई।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मो 8865007133