पत्रकारों ने जिला अधिकारी को राज्यपाल के नाम से सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग । भारत समाचार के आफिस व एडिटर एंड चीफ बृजेश मिश्रा सर के घर पर आईटी की छापेमारी पर पत्रकारों में रोष ।
पत्रकारों ने जिला अधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित सौंपा ज्ञापन
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघर्ष समिति भारत समाचार चैनल,और उनके हेड ब्रजेश मिश्रा जी के घर पर पढ़े छापे मारी की घोर निंदा करता है।
संघर्ष समिति का मानना है चैनलों और समाचार पत्रों पर दवाब बनाकर निष्पक्ष खबरों को रोकने के लिए ही छापा मारा जाता
अगर इस तरह की बदले की भावना से की गई शर्मनाक कार्रवाई तुरंत नही रोकी गई तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघर्ष समिति प्रदर्शन आंदोलन करेगा
इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश सरकारों की होगी
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत खान की रिपोर्ट