TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

युवक ने चचेरे भाई व चाची के खिलाफ लिखाई मारपीट की एन सी आर

मेरापुर फर्रुखाबाद।  थाना क्षेत्र के ग्राम खलवारा निवासी सचिन कुमार ने अपनी चाची नीलम उर्फ बच्ची पत्नी ग्रीशचन्र्द और ग्रीशचन्र्द के बेटे रोहित के खिलाफ मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।

आरोप है कि शुक्रवार की शाम 6:00 बजे सचिन अचरा स्थित अपनी दुकान पर था। 

कि तभी सचिन को सूचना मिली कि मेरी पत्नी जूली तथा मेरी मां अमरा देवी के साथ खेत के विवाद को लेकर चाची व उनका बेटा रोहित मारपीट कर रहा है। 

सचिन झगडे़ की सूचना पर अपने घर जा रहा था कि तभी चाची व चाची के बेटे रोहित ने रोककर ईंट पत्थरों से मार पीट कर घायल कर दिया।  पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेज कर उपचार कराया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट