गोली से घायल छात्र की मौत तीन दोस्तों के विरुद्ध केस दर्ज
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। घर से बुलाकर बीती रात छात्र राहुल यादव की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने से सनसनी फैल गयी। राहुल कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला कृष्ण बलराम नगर निवासी सुरेश यादव का 16 वर्षीय पुत्र था सुरेश ने संदीप पुत्र नंदकिशोर उर्फ पिंटू, ग्राम मॉडल शंकर पुर निवासी अंशू, कैथन नगला निवासी अभिनव दीक्षित के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात 8 बजे संदीप ने फोन कर राहुल को घर से बाहर बुलाया। घर के बाहर संदीप के साथ अंशु व अभिनव थे सुरेश ने राहुल को ले जाये देखा। इन्हीं लोगों ने गोली मारकर राहुल की हत्या कर दी, रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश की पुत्री पूजा राहुल की हत्या की गवाह है। गंभीर घायल को राहुल को लोहिया अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि राहुल कक्षा आठ में पढ़ता था उसका दोस्तों से रुपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा था। बताया गया कि संदीप इंदिरा नगर का रहने वाला है जो सभासद मंजू का भतीजा है। पुलिस ने इस मामले में राहुल की 16 वर्षीय दोस्त गोरे को हिरासत में लिया है। सीईओ एवं इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की राहुल के नजदीक से 315 बोर की बगल में लगी गोली सीना चीरती हुई निकल गई थी। चर्चा है कि मृतक व आरोपी अवैध शस्त्रों के कारोबार से जुड़े थे अवैध संबंधों की रंजिश की भी खबर है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया की रात 9:30 बजे राहुल को गोली मारने की सूचना मिली पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा जिसको अस्पताल में मृत घोषित किया गया घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तीन नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़