नोडल अधिकारी ने जन आरोग्य मेले में लोगों को किया जागरूक
मेरापुर फर्रुखाबाद । विकास खण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवसनी परिसर में लगे जन आरोग्य मेले में कायमगंज सीएचसी से आए चिकित्सक अम्बरेश और देवसनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट अरविंद कुमार चौहान आदि स्वास्थ्य टीम ने बुखार,जुखाम,खांसी से पीड़ित 81 ग्रामीण लोगों का चेकअप किया। और उन्हें दवाइयां वितरित की।
एएनएम शिल्पा ने 30 लोगों को वैक्सीन लगाई। विकासखंड मोहम्मदाबाद खंड विकास अधिकारी श्री प्रकाश उपाध्याय यहां के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। नोडल अधिकारी ने मेले में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया और उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया।
बैठक में ग्राम पंचायत देवसनी की ग्राम प्रधान सुमन राजपूत उनके पति अशोक कुमार राजपूत, पुनपालपुर के ग्राम प्रधान दीपक राजपूत, हमीरखेड़ा के प्रधान पति प्रदीप कुमार,उनासी के ग्राम प्रधान राजेश कुमार, वाकरपुर के ग्राम प्रधान शैलेंद्र कश्यप एवं जयंत राजपूत के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
खंड विकास अधिकारी ने चेक किया पंचायत भवन
मेरापुर । विकासखंड मोहम्मदाबाद के खंड विकास अधिकारी श्री प्रकाश उपाध्याय ने देवसनी में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया और ग्राम प्रधान पति अशोक राजपूत को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत भवन का गुणवत्ता पूर्व ही निर्माण कराया जाए। और सामुदायिक शौचालय देखा।
वहीं खंड विकास अधिकारी श्री प्रकाश उपाध्याय ने ग्राम पंचायत पुनपालपुर में जीर्णोद्धार कराये जा रहे पंचायत भवन को देखा। और सामुदायिक शौचालय चेक किया इस दौरान ग्राम प्रधान दीपक राजपूत मौजूद रहे।
श्री उपाध्याय ने बताया कि दोनों पंचायत भवनों में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा रहा है और सामुदायिक शौचालय भी सही पाए गए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट