TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पिता पुत्र को धारदार हथियार से किया घायल, रिपोर्ट दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी प्रमोद कुमार ने अपने गांव के ही अशोक कुमार, रामकिशोर, जय वीर व जनपद एटा थाना जैथरा ग्राम नगला डांडी निवासी इंद्रेश के विरुद्ध मारपीट कर घायल करने का मुकदमा पंजीकृत कराया है।

तहरीर के अनुसार बीते 5  अक्टूबर की रात 9:00 बजे बिना किसी बात को लेकर उपरोक्त आरोपियों ने वादी प्रमोद कुमार व प्रमोद कुमार के बेटे रोहित कुमार के साथ लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सभी आरोपी मौके से भाग गये

पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद भेज दिया था।

मेरापुर थाना अध्यक्ष देवी प्रसाद गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है मुकदमे की जांच दारोगा सुरेश चंद्र को सौंपी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट