धान काट रहे वृद्ध किसान को खेत में मिला अजगर, भयभीत
मेरापुर फर्रुखाबाद। गुरुवार को खेत में धान की नुनाई रहे थाना क्षेत्र के गांव पुनपालपुर निवासी वृद्ध किसान हुलासीराम को खेत में करीब आठ फुट लम्बा अजगर दिखाई दिया जिसे देख कर हुलासीराम भयभीत हो गए।
खेत में अजगर होने की जानकारी उन्होंने अपने गांव के अन्य लोगों को दी जानकारी पाकर अजगर को देखने के लिए काफी संख्या में लोग खेत में पंहुच गए।
ग्राम प्रधान दीपक राजपूत की सूचना पर वन दारोगा अमित अपने सिपाही सचिन के साथ मौके पर पंहुच गए और दारोगा ने सिपाही व रंजीत कुमार के सहयोग से अजगर को एक बोरे बंद कर लिया और उसे संकिसा काली नदी पुल के पास ले जा कर नदी में छोड़ दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट