जिलाधिकारी ने आगामी बैठक तक वसूली की स्थिति में सुधार लाने के दिए निर्देश
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
स्टाम्प, आबकारी, विद्युत एवं नलकूप विभाग की वसूली की स्थिति खराब पाई गई। जिलाधिकारी ने आगामी बैठक तक वसूली की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार का लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। समस्त उपजिलाधिकारी स्वयं समीक्षा कर वसूली बढ़ाएं। अभियान के रूप में वसूली कराई जाए। समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार कोर्ट जरूर करें। वाद निस्तारण गतिपूर्ण किए जाए। 05/03 वर्ष से पुराने वादों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। समस्त उप जिलाधिकारी को अलाव की सूची एवं कम्बल की डिमांड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट