TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फर्रुखाबाद में जेल में मिले दो एचआईवी संदिग्ध, कोरोना व स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 36 बंदियों की हुई कोरोना जांच

फर्रुखाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जिला जेल में कोरोना व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दो बंदी एचआईवी संदिग्ध पाए गए। जबकि नए 36 बंदियों की कोरोना जांच कराई गई।

उत्तर-प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने किया आयोजन


जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद के द्वारा जारी किये गये प्रेस नोट में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जेल बंदियों को बेहतर इलाज की सुविधा दिलाने को लेकर उत्तर-प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सौजन्य से यूपीएनपी प्लस के स्विक्षा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 48 महिला बंदियों व 5 महिला कर्मचारियों व 55 पुरुष बंदियों का एचआईवी परीक्षण कराया गया।

इलाज व पोष्टिक आहार की गई व्यवस्था

जिसमें दो पुरुष बंदी संदिग्ध पाए गये। जिनका रक्त नमूना परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा| दोनों बंदियों के इलाज के लिए इलाज व पोष्टिक आहार की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया की 36 नये जेल में आये बंदियों की आईटीपीसीआर जाँच करायी गयी। जांच दो दिन बाद आयेगी। कार्यक्रम में काउंसर नीतू वर्मा लैब टैक्नीशियन अमित मिश्रा, जेल मोबीलाइजर बंदना सिंह के साथ डिप्टी जेलर शैलेष कुमार सोनकर, डॉ अमित अग्रवाल आदि रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़