फर्रुखाबाद सातनपुर मंडी में आज आलू का भाव
फर्रूखाबाद मंडी के आज के ताजा भाव आपको हम बता रहे है। इन भावों को देखकर आप पता लगा सकते है की आज फर्रुखाबाद मंडी में आलू का भाव क्या रहा है । आज फर्रुखाबादी आलू की मांग बढ़ गयी है। रविवार को किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
रविवार को रेट लगभग 100 रुपये पैकट बढ़ गया। आज 451 से 531 रुपये पैकट तक बिका। आमद लगभग 25 मोटर रही।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट