फर्रुखाबाद । आलू मंडी सातनपुर में सोमवार को आमद रविवार की अपेक्षा आज मंडी में आलू कु बढ़ोतरी नजर आई।
जिससे मण्डी में रौनक दिखाई दी। सोमवार को लगभग 40 मोटर आलू आया। भाव 451 से 551 रुपये पैकट तक रहा। किसानों के अनुसार आलू के तेजी पकडऩे की उम्मीद है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट