फिर से सस्ता हो सकता है पेट्रोल! मोदी सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश । पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आमआदमी परेशान है। ऐसे में मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने इथेनॉल मिक्सड पेट्रोल (EBP) प्रोग्राम के तहत इथेनॉल पर GST दर को 18% से घटाकर 5% कर दिया है। बता दें कि EBP प्रोग्राम के तहत पेट्रोल में इथेनॉल को मिलाया जाता है। पेट्रोल और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है।
सरकार तय करती है इथेनॉल के रेट
बता दें कि सरकार ने 2014 से इथेनॉल के रेट को जारी किया। 2018 में पहली बार, सरकार ने इथेनॉल बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कच्चे माल के आधार पर इथेनॉल के रेट को तय किया था। पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों द्वारा इथेनॉल की खरीद भी बढ़ी है। इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ISY) 2013-14 में 38 करोड़ लीटर से मौजूदा ISY साल 2020-21 में बढ़कर 350 करोड़ लीटर से ज्यादा हो गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट