TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विकी कौशल और कटरीना कैफ की प्री-वेडिंग सेरेमनी आज से शुरू, संगीत में ‘काला चश्मा’ पर करेंगे डांस

जयपुर। विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। सोमवार की शाम को विकी कौशल, कटरीना कैफ और उनके परिवार के सदस्यों को मुंबई से जयपुर के लिए रवाना होते हुए देखा गया।

कपल ने मीडिया को देखकर हाथ हिलाया और उनका अभिवादन भी किया। विकी और कटरीना वेडिंग वेन्यू सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा पहुंच गए हैं। उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी आज यानी 7 दिसंबर से शुरू हो रही है। आज उनकी संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा। संगीत के कार्यक्रम में करण जौहर और फराह खान का काफी अहम रोल होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर, विकी कौशल की ओर से और फराह, कटरीना कैफ की तरफ से गानों को कोरियोग्राफ करेंगे। विकी और और कटरीना के हिट गानों पर डांस फ्लोर पर जमकर धमाल मचाने की तैयारी है। कटरीना की फिल्म 'बार-बार देखो' के गाने 'काला चश्मा' पर कपल साथ में डांस करेगा। इस फिल्म की निर्देशक नित्या मेहरा भी शादी का हिस्सा रहेंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट