TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ की बिटिया को पत्र भेजकर दी शुभकामनाएं

अलीगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ की बिटिया यशविनी शर्मा को पत्र भेजकर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पाकर यशविनी शर्मा व परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं है।

संजय गांधी कालोनी केला देवी मंदिर के रावणटीला निवासी यशविनी शर्मा ने दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं भेजी थी।प्रधानमंत्री ने 24 नंवबर को पत्र लिखकर यशविनी शर्मा के प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा है कि दीपावली का त्योहार हमें आपस में स्नेह, सौहार्द व भाईचारे का संदेश देता है। अंधकार पर प्रकाश की विजय के अनुपम पर्व की शुभकामनाओं के साथ उत्तम स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कमना करता हूं।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़