फर्रुखाबाद सातनपुर आलू मंडी में मंगलवार को आलू के भाव मे हुई गिरावट
फर्रुखाबाद । सातनपुर आलू मंडी में मंगलवार को आलू का भाव 100 रुपये हुआ सस्ता।
आलू मंडी सातनपुर में मंगलवार को आमद सोमवार की अपेक्षा दोगुनी बढ़ गयी, जिससे मण्डी में रौनक दिखाई दी।और आलू के भाव मे गिरावट आई। मंगलवार को लगभग 100 मोटर आलू आया। भाव 350 से 450 रुपये पैकट तक रहा। किसानों के अनुसार आलू के तेजी पकडऩे की उम्मीद थी। लेकिन आलू का भाव ₹100 सस्ता हो जाने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान हुई गायब।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट