कस्तूरबा नगर हैवानियत : बहन का पीछा करते हुए पीड़िता तक पहुंचे थे आरोपी, अब तक 12 लोग पकड़े
दिल्ली के कस्तूरबा नगर में दरिंदगी की शिकार हुई युवती हमलावरों से छिपकर रह रही थी, लेकिन हमलावरों ने पीड़िता की छोटी बहन के जरिए उसे ढूंढ निकाला और उसके साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पीड़िता की छोटी बहन का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंचे थे।
पुलिस के अनुसार, किशोर की मौत के बाद से उसके परिजन युवती के साथ ज्यादती कर रहे थे। युवती को किशोर की मौत का जिम्मेदार मानते हुए आरोपियों ने पीड़िता के ऑटो रिक्शा में भी आग लगा दी थी और उसकी नौकरी छुड़वा दी थी। उसके बाद से ही पीड़िता कड़कड़डूमा गांव में छिपकर रह रही थी।
बहन से भी मारपीट : पीड़िता ने एफआईआर में आपबीती कही है। उसके अनुसार, 19 जनवरी को हमलावरों ने उसकी बहन के साथ मारपीट कर पता जानने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उन्हें उसका नहीं बताया था। इसके अगले ही दिन बहन उससे मिलने घर पर आई थी। आरोपी उसकी बहन का पीछा करते हुए वहां आ धमके।
ऑटो बरामद, एक और नाबालिग को दबोचा
पुलिस के अनुसार, शनिवार को घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को बरामद कर लिया गया। वहीं, एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा गया है। इस तरह अब तक 12 लोग पकड़े जा चुके हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, पीड़िता को नारी गृह में रखा गया है।